गोरखपुर। गोरखपुर शहर में हुक्का बार की आड़ में देह व्यापार के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जानकारी के अनुसार गोरखपुर शहर में अवैध रूप से कई जगह पर हुक्का बार चलाया जा रहा था. जहां नशे में लड़कियों से देह व्यापार कराया जाता था. फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला समेत 8 को गिरफ्तार किया है। 31 दिसंबर को पार्टी करने के लिए एक किशोरी गई थी। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं आई. जिसके बाद किशोरी के घर वालों ने रामगढ़ताल थाना में एफआईआर दर्ज कराया और पुलिस ने तलाश करते हुए उसे बरामद कर लिया. वहीं, बाद में पता चलता है कि उसके साथ रेप भी हुआ था।

फिलहाल पुलिस ने हुक्का बार को सीज कर दिया है. साथ ही हुक्का बार के संचालक अनिरुद्ध ओझा और होटल के मालिक अनुराग सिंह सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गोरखपुर पुलिस ने देह व्यापार के प्रकरण में दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार एक महिला का नाम रेशमा खान है. जानकारी के अनुसार लगभग 3 साल पहले रेशमा मुख्य आरोपित अनिरुद्ध ओझा के संपर्क में आई थी. ये लोग इंस्टाग्राम और सोशल नेटवर्किंग साइट से भी लड़कियों से दोस्ती कर उनको अपने जाल में फंसा लेते थे।

दोस्ती के बाद ये लड़कियों को मिलाने के लिए बुलाते थे. इसके बाद रेशमा खान पार्टी करने के बहाने भोली-भाली लड़कियों को जेनिस बाटल हुक्का बार में लेकर आती थी. फिर यहां से मासूम लड़कियों को फंसा कर देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया जाता था. रेशमा खान इतनी शातिर थी कि लोगों को वह अपना नाम अलग-अलग बताती थी. किसी को अपना नाम रेश्मा तो किसी को मनीषा बताती थी. देह व्यापार के मामले में रेशमा भी मुख्य आरोपित है।