इंदौर। बचपन में साथ-साथ खेलने वाली दो लड़कियों में इतना गहरा प्यार हो गया कि उन्होंने एक साथ रहने की ठान ली और परिवार तक को त्याग दिया। साथ ही पुलिस को भी शपथ पत्र देकर कहा कि अब वे कभी घर नहीं जाएंगी और अपना खुद का जीवन जिएंगी।
परदेशीपुरा क्षेत्र के कुलकर्णी नगर में रहने वाली दो लड़कियों में दस साल पूर्व दोस्ती हुई थी और तब से वे एक साथ घूमतीं और रहती थीं। हाल ही में इन दोनों के बीच इतना प्यार उमड़ा कि उन्होंने घर से भागने का फैसला ले लिया। गुपचुप तरीके से वे पहले खाटूश्याम मंदिर गईं और फिर दिल्ली जाकर अपनी सहेली से मिलीं। परिजनों ने 28 मई को इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कल रात अचानक वे थाने पहुंचीं और पुलिसकर्मियों से कहा कि हमें कोई परेशान नहीं करे, अब हम एक साथ रहेंगी। परिजनों ने समझाने की कोशिश की तो हंगामा खड़ा कर डाला और परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने उनके कथन लेकर उन्हें छोड़ दिया और परिवार वाले भी वहां से खाली हाथ लौट गए।