उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। जहां पर पूरा परिवार बंद कमरे में एक साथ जल गया। सूचना के बाद मौके पर एसपी देहात और थाना पुलिस पहुंची। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कमरे में आज शॉर्ट सर्किट या कोई हीटर जलने से लगी है। सीएम योगी ने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश भी दिए हैं।
सीएम योगी ने जताया दुख
इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिए हैं। बरेली मृतकों के नाम अजय गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता, अनीता गुप्ता पत्नी अजय गुप्ता, देवांश गुप्ता, दिव्यांशी गुप्ता, दक्ष गुप्ता है।
परिजनों में मचा कोहराम
इस भीषण हादसे की वजह से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि फरीदपुर में कमरे में आग लगने से दंपती और उनके तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। पूरा परिवार कमरे में सो रहा था। दमकल की टीम भी आग बुझाने में जुटी हुई है। यह मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र का है।