देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक चलती बस में अचानक से आग लग गई. यह घटना देवास के मक्सी रोड बाईपास की बताई जा रही है. ये आग तब लगी जब बस में सवार 100 यात्री गहरी नींद में सो रहे थे, हालांकि पेट्रोलिंग टीम की सूझबूझ से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया लेकिन बस और यात्रियों का पूरा सामान आग में खाक हो गया. वहीं सूचना मिलने पर बीएनपी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
जानकारी के मुताबिक़ महाराष्ट्र के पुणे से करीब 100 यात्री बस में सवार होकर नेपाल जा रहे थे. देवास के मक्सी रोड के पास पेट्रोलिंग टीम ने बस से निकल रहे धुएं को देखा था और बस को रुकवाया था. तभी अचानक से बस में आग लग गई. आग लगते ही बस में यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई थी. पेट्रोलिंग टीम ने लोगों को शांत कर उन्हें बस से सकुशल बाहर निकाल लिया गया. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हो गई थी. पेट्रोलिंग टीम की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया है.
बस में सवारी यात्रियों ने बताया कि वह नेपाल में गुड़ी पड़वा और रामनवमी मनाने के लिए जा रहे थे. अचानक से टायर में लगने लगी और धीरे-धीरे पूरी बस जलकर खाक हो गई. बस में जब आग लगी थी तब सभी यात्री गहरी नींद में थे. पेट्रोलिंग टीम के द्वारा बस रुकवाने पर सब जाग गए थे. आग के कारण बस में भगदड़ मच गई थी लेकिन सभी यात्रियो को सुरक्षित निकाला गया. आग में किसी भी तरह का जानहानि नहीं हुई है. बस में सवार यात्रियों का सामान पूरी तरह से जल गया है. यात्रियों के लगेज में लैपटॉप, कपडे़, रुपये नोट भी जल कर खाक हो गए है.
आग कैसे लगी इसकी पुष्टि तो अभी नहीं हो पाई है. लेकिन जानकारी ये निकल कर सामने आ रही है कि टायर गर्म होने से फट गया और चलती बस में आग लग गई. फिलहाल पुलिस की जांच चल रही है. देवास मे बीएनपी पुलिस ने सभी यात्रियों के लिए सुबह चाय नाश्ते का इंतजाम कराया था.