शिवपुरी जिले में बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में शनिवार की देर दर्दनाक हादसा हो गया. यहां रात को अचानक एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई. घटना में 65 वर्षीय शख्स और उसकी दो पोतियों की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह बैस ने बताया कि “संबल योजना के तहत मृतकों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की जा रही है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद पंचायत द्वारा अंत्येष्टि सहायता राशि राशन और अन्य सहायता भी पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराई जा रही है.
देवास में कल आग ने ले ली थी एक ही परिवार के चार लोगों की जान
मध्य प्रदेश के देवास में शनिवार अलसुबह एक घर में लगी आग से चार लोगों की मौत हो गई थी। दो मंजिला इमारत के निचले हिस्से से आग लगना शुरू हुई और ऊपर की मंजिल तक जा पहुंची जहां परिवार सो रहा था। दम घुटने से पति पत्नी और उनके एक बेटा और बेटी की मौत हो गई थी। फायर बिग्रेड की टीम को भी आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लग गया।