बस्ती। UP के बस्ती जिले से है, यहां एक प्रेमी जोड़े को प्यार करने की सजा मिली है। यह सजा उन्हें सिंगही गांव की पंचायत ने दी है। पंचायत ने नाबालिग दलित प्रेमी जोड़े के चेहरों को काला करके, जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। इतना ही नहीं, उन्होंने इस पूरे वाक्य का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आईं और पीड़ित लड़के की मां की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। यह मामला बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के सिंगही गांव का है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, गांव निवासी एक किशोर-किशोरी के बीच प्रेम संबंध हो गए। दो दिन पूर्व गांव के कुछ लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके बाद इस मामले में बिरादरी की पंचायत हुई। पंचायत ने पहले तो दोनों की पिटाई की और फिर पंचों ने दोनों के चेहरे पर कालिख पोतकर और जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाने का फरमान सुना दिया। पंचायत के फरमान पर लोगों ने अमल किया और पूरे गांव में प्रेमी युगल को घुमाया गया।
यह मामला दब जाता, लेकिन पंचायत के शर्मनाक फैसले का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया। तो वहीं, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आईं और पीड़ित लड़के की मां की तहरीर पर गौर पुलिस ने 13 नामजद और अज्ञात के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि गौर क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने एक युवक और युवती के बीच प्रेम होने का आरोप लगाया और उनका मुंह काला कर, जूते चप्पल की माला पहना कर उन्हें पूरे गांव में घुमाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पीड़ित लड़के की मां की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।