आगरा । दिल्ली से ग्वालियर जा रही कनिष्का ट्रैवल्स की स्पीकर कोच बस शुक्रवार की शाम सैंया चौराहे पर आग का गोला बन गई। हादसा टायर फटने के कारण हुआ। रिम जब सड़क से टकराई तो चिंगारी निकलीं। बस ने आग पकड़ ली। बस में सवार 35 सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। सवारियों का सामान बस में जलकर खाक हो गया।
घटना शाम करीब छह बजे की है। सराय काले खां से स्पीकर कोच बस सवारियां लेकर ग्वालियर के लिए चली थी। बस में ज्यादातर मजदूर सवार थे। अपने घर लौट रहे थे। ग्वालियर हाईवे पर बस का अगला टॉयर फट गया। बस रफ्तार में थी। रिम सड़क से रगड़ने लगी। बस जब तक रुकी चिंगारी के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सवारियां जान बचाने के लिए बस से कूदकर सड़क पर आ गईं। किसी को इतना मौका नहीं मिला में बस में रखा अपना सामान निकाल लें। आग इतनी भयंकर थी कि पूरी बस जलने लगी। हाईवे पर ट्रैफिक रुक गया। सूचना पर सैंया थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। बस का डीजल टैंक फट सकता है इस आशंका के चलते सभी को दूर कर दिया गया। फायर ब्रिगेड को आने में समय लग रहा था।