सागर I एकतरफा प्यार में पागल जीजा ने मां के साथ जा रही अपनी ही साली का अपहरण कर लिया। मामला केसली थाना क्षेत्र का है। मां की शिकायत पर पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर तीन आरोपितों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से युवती को बरामद कर लिया है। मुख्य आरोपित जीजा और उसका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
सुबह पांच बजे किया किडनैप
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे युवती अपनी मां के साथ शौच को गई थी, जहां से लौटते समय उसके जीजा सत्यपाल राजपूत बोलेरो कार से वहां आया और अपने चार अन्य साथियों के साथ युवती को जबरदस्ती कार में बैठाकर भगा ले गया। युवती की मां ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
पुलिस ने आरोपितों पर मामला कायम कर उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आरोपित सत्यपाल राजपूत अपनी साली को पसंद करता था, जबकि उसकी पत्नी के दो बच्चे हैं, उससे शादी करना चाहता था। उसने साली से शादी का प्रस्ताव भी दिया, लेकिन साली ने जब उसे मना कर दिया तो आरोपित ने अपने साथियों के साथ उसके अपहरण की योजना बनाई और गुरुवार को उसे उठा ले गया।
इस तरह पुलिस ने पकड़ा
पुलिस को सूचना मिली कि मोकला रोड गोशाला के पास कुछ लड़के एक लड़की को लेकर खड़े हैं। पुलिस तत्काल वहां पहुंची, जहां पुलिस ने 24 वर्षीय युवती को सकुशल बरामद कर लिया। उसके साथ ही पुलिस ने अमित घोषी, अनूप उर्फ मुन्ना घोषी, रामकृष्ण उर्फ रामकेश आदिवासी को पकड़ लिया, जबकि आरोपित व उसका साथी ऊदल हरिजन मौके से भाग निकला। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त सफेद रंग की बोलेरो को जब्त कर लिया है। गाड़ी अमित घोषी के पास मिली।