भोपाल । मध्य प्रदेश की राजनीति में एक समय ऐसा भी आया जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम उमा भारती को मिलने का समय नहीं दिया था। तब उमा भारती ने भाई पर निशाना साधा था। आज वही, उमा भारती अपने बड़े भाई शिवराज सिंह का स्वागत करने के लिए आतुर दिख रही हैं। उन्होंने बकायदा एक आमंत्रण पत्र जारी किया है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करने की बात कही गई है। माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति की ओर से जारी इस आमंत्रण पत्र में अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में आने की अपील की गई है। दरअसल, राज्य में नई शराब नीति की घोषणा के बाद उमा भारती का मिजाज बदल गया है। शिवराज सिंह चौहान ने शराब नीति में उमा भारती की मांगों को मान लिया है।
पिछले दिनों मध्य प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति का ड्रॉफ्ट गजट प्रकाशित किया है। 1 अप्रैल से लागू होने वाली इस नई नीति में शराब दुकानों में बैठकर शराब पीना प्रतिबंधित किया गया है। वहीं, बार और अहातों को भी बंद करने की बात कही गई है। इस नीति को बनाने के पीछे उमा भारती का दबाव काम कर गया है। इसी बात को लेकर उमा भारती खुश हैं और शिवराज सिंह का स्वागत करना चाहती हैं।
कहां होगा सम्मान कार्यक्रम
उमा भारती माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति की अध्यक्ष हैं। समिति ने 25 फरवरी यानि शनिवार को यह अभिनंदन कार्यक्रम भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित किया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही प्रदेशभर से हजारों लोगों के आने की संभावना है। उमा भारती ने पत्र जारी करते हुए लिखा है कि प्रदेश की मातृशक्ति के सम्मान, सुरक्षा एवं हितों के अनुरूप आबकारी नीति लाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के अभिनंदन का आयोजन किया गया है। इसलिए सीएम शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया जा रहा है।
पहले साधती थीं निशाना
कुछ महीने पहले ही बैतूल में उमा भारती ने कहा था कि वर्तमान शराब नीति में कई आपत्तियां हैं। जैसे अहातों में बैठकर पिलाना, धर्म स्थलों के पास शराब की दुकान होना, स्कूल के शराब दुकान न हो, मजदूरों की बस्ती के पास शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए। स्कूलों, अदालतों, अस्पतालों के पास भी शराब की दुकान नहीं होना चाहिए। वे कई बार शिवराज से मिलना चाहती थीं, लेकिन उन्हें समय नहीं मिला। उमा भारती ने 4 अप्रैल 2022 को सोशल मीडिया पर लिखा था कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे। अब मैंने शिवराज जी से 2 साल हर मुलाकात में शराबबंदी के लिए आग्रह किया। अब जब बात बाहर सामने आ गई है तो भाई ने अनबोला क्यों कर दिया है। इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से कई शराब की दुकानों में तोड़फोड़ भी की थी।