इंदौर । केंद्र सरकार की ओर से मिले निर्देश के बाद प्रदेश के आरटीओ चेक पोस्ट खत्म करने को लेकर विधिक राय ली जा रही है, जल्द ही इसे लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा, यह कहना है प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का। आपको बता दें परिवहन मंत्री एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर आए हुए हैं जहाँ उन्होने मीडिया से चर्चा कि। चर्चा में राजपूत ने बताया है कि 15 साल पुराने वाहनों को लेकर भी जल्द ही एक स्पष्ट नीति बनाई जाएगी।
दरअसल, प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत निजी कार्य से एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर आये थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने सभी आरटीओ चेक पोस्ट खत्म करने के निर्देश दिए है, इसे लेकर प्रदेश सरकार विधिक राय ले रही है। विधिक राय के बाद ही इस विषय मे कोई निर्णय लिया जाएगा। अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के साथ ही ऐसे निजी कंपनियों के कर्मचारी जिनके चार राज्यों में कर्यालय है उनके वाहनों के लिए बी एच सीरीज (BH Series) जारी करने का निर्णय लिया है। जब इस तरह का प्रस्ताव लेन की बात मीडिया ने परिबवाहन मंत्री से पूछी तो उनका कहना था कि, प्रदेश सरकार ने इस दिशा में अब तक कोई कदम नही उठाया है, ना ही उन्हें अभी तक इस संबंध में पत्र नही मिला है। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय का पत्र मिलने पर इस बारे में विचार किया जाएगा। अपने बयान में राजपूत ने यह भी बताया कि सरकार 15 वर्ष पुराने वाहनों को सड़क से बाहर करने के बारे में भी स्पष्ट नीति पर काम कर रही है।