इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा सेंट्रल जेल के सामने ग्राम जैतिया में शनिवार की रात उस सनसनी फैल गई जब एक मगरमच्छ किसान घर में घुस गया। घर के अंदर किसान परिवार में नींद में सो रहा था कि तभी खटपट की आवाज सुनाई थी। परिवार टार्च के रोशनी के सहारे घर के अंदर देखा तो चरपाई के नीचे 10 फिट का एक मगरमच्छ बैठा था। देखते ही परिवार के लोग चीखने लगे। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे। रात में आई पुलिस और वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को ढूंढा पर नहीं मिला तो परिवार को दरवाजा बंद करके सुरक्षित रहने की सलाह दी। इसके बाद सुबह पहुंची टीम ने किसी तरह मगरमच्छ को रस्सी में फंसाकर मकान के पिलर से बांधा।
इटावा सेंट्रल जेल के सामने जैतिया ग्राम में किसान परिवार रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि रात में घर के अंदर परिवार के सभी लोग सो रहे थे। इस बीच मगरमच्छ घर में घुस गया और सीधे कमरे में जाकर चारपाई के नीचे बैठ गया। अचानक खटपट की आवाज सुनकर परिवार के लोग जाग गए और मगरमच्छ को देखकर चीख पड़े। ग्रामीणों की सूचना पर रात में पहुंची पुलिस ने वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डा. आशीष त्रिपाठी को सूचना दी। उनकी सलाह पर मगरमच्छ को कमरे के अंदर बंद कर दरवाजे पर ताला लगाकर परिवार को बाहर निकालकर सुरक्षित किया गया। सुबह वन विभाग ने मगरमच्छ को राष्ट्रीय चंबल सेंक्चुअरी में ले जाकर छोड़ा गया।