ग्वालियर में दो दुल्हनों ने पुलिस को चकमा देकर अनोखी लूट की वारदात को अंजाम दे रहीं हैं। दोनों ने दो चचेरे भाइयों के साथ शादी की और एक हफ्ते के अंदर गहने लेकर भाग गईं। पुलिस मामले के जांच में जुट गई है।
दरअसल 9 जून को दतिया में दो चचरे भाईयों की शादी हुई, 11 को ग्वालियर में दावत और 15 को दुल्हनियों ने कर दी बगावत। दोनों युवतियों ने घर से गहनों को समेटा और अपने – अपने सास ससुर के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके भाग गईं।
दतिया में हुई थी शादी
ग्वालियर के थाटीपुर दुष्यंत नगर निवासी चचेरे भाई भरत गुप्ता पुत्र गिरीश गुप्ता, रोहित गुप्ता पुत्र शिवकुमार गुप्ता की शादी 9 जून को दतिया से हुई थी। यह शादी भरत और रोहित की बुआ जो दतिया में रहती हैं की मध्यस्थता से हुई थी। 9 जून को दोनों भाइयों की बारात बड़े ही धूम धाम से दतिया ले गए थे। वहां शादी का पूरा खर्च लड़के वालों ने उठाया था। क्योंंकि बुआ द्वारा बताया गया था कि लड़कियां काफी गरीब हैं और वह खर्च नहीं उठा सकते। भरत की शादी अंजली और रोहित की रंजना कुमारी से हुई थी। दोनों लड़कियां उत्तर प्रदेश की है। सात फेरे लेने के बाद दोनों खुशी-खुशी दुल्हनें लेकर ग्वालियर आ गए थे।
ग्वालियर में 11 जून को हुई दावत
दतिया में शादी के बाद दोनों ही परिवारों ने ग्वालियर लौटकर घर में दुल्हन आने की खुशी में 11 जून को दावत दी थी। इसमें काफी सारे मेहमान जुटे। इसमें वह बुआ भी आईं जिन्होंने शादी में खास भूमिका निभाई थी। बुआ ने कहा था कि लड़कियां गरीब घर से हैं, इसलिए उनके परिवार के पास शादी में खर्चा करने को कुछ नहीं है। इसलिए शादी का खर्चा भी गुप्ता परिवार ने उठाया और ग्वालियर में दावत में भी दी।
शादी के पांच दिन बाद गहने लेकर फुर्र हुईं दुल्हनें
ग्वालियर में दावत के बाद चार दिन तक तो सब कुछ ठीक रहा पर 15 जून को जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। जैसे ही भरत और रोहित गुप्ता काम पर निकले, अंजली और रंजना ने अपनी-अपनी ससुराल से कीमती सामान समेटा। घर वालों को कमरों में बंद किया और गायब हो गईं। घर वालों को इसकी भनक तब लगी जब उन्हें कमरे की कुंडी बाहर से बंद मिली। उन्होंने दरवाजा खटखटाया और बहुओं को आवाज दीं। जब बात नहीं बनी तो अपने-अपने बेटों को फोन लगाया। दोनों बेटे भागे-भागे घर पहुंचे तो पूरा माजरा सामने आया। दुल्हनें माल समेटकर गायब हो चुकी थीं। ये दोनों दुल्हनें अपने साथ करीब छह लाख का माल समेटकर ले गई हैं। इसमें जेवरात भी शामिल हैं।
पुलिस का कहना
एसएसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि एक परिवार ने शिकायत की है, लेकिन क्या मामला है इसकी जांच कराई जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल लड़कियों की तलाश की जा रही है।