कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी में ईओडब्ल्यू आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की 30 सदस्यीय टीम ने सुबह-सुबह दबिश दी जिससे हड़कंप मच गया। टीम ने रीठी क्षेत्र के देवरी कला निवासी सहकारी समिति प्रबंधक के घर पर छापा मारा है। जांच टीम के पहुंचने से हड़कंप मचा हुआ है।
ईओडब्ल्यू जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक श्री ए.बी. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 15 जून 2023 को कटनी जिले के रीठी तहसील में ग्राम देवरी कला में सहायक समिति प्रबंधक अनिल राय के घर में माननीय न्यायालय से सर्च वारंट जारी करा कर सर्च कार्रवाई की गई, सर्च कार्यवाही में सहायक समिति प्रबंधक के घर में दो एक्सयूवी फोर व्हीलर, 6 टू व्हीलर, साडे 4 लाख रुपए की एफडी, 4 रजिस्ट्री प्लॉट की, 3 रजिस्ट्री 18 एकड़ जमीन की, आधा किलो सोने के जेवर, करीब 2 किलो चांदी तथा ₹9 लाख 30 हजार रुपए नगद मिले हैं।