भोपाल । मध्यप्रदेश की राजनीति अब चुनावी मोड में है। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। बीजेपी अब इसकी तैयारी में जुटी है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का विवादित बयान आया है। एमपी कांग्रेस के कद्दावर नेता अरुण यादव से पीएम मोदी के दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मोदी जी आ जाएं, अगर उनके ऊपर कोई और हो तो वो भी आ जाएं।

चुनावी चैलेंज के चक्कर में अरुण यादव ने विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के पिता जी भी आना चाहें तो आ सकते हैं। इस दौरान अरुण यादव शायद यह भूल गए थे कि पीएम नरेंद्र मोदी के पिता इस दुनिया में अब नहीं हैं। अरुण यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के बदलाव की बयार है। इसके साथ ही उन्होंने 12 जून को एमपी में कांग्रेस का सम्मेलन संपन्न हुआ है और सतपुड़ा भवन में आग लग गई है।

अरुण यादव ने कहा कि सतपुड़ा भवन की आग में मुझे साजिश की बू नजर आती है। मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करना चाहता हूं कि सीएम आग में जली फाइलों के बारे में खुलासा करें। अरुण यादव ने यह भी कहा है कि अग्निकांड में कुछ प्रमुख अधिकारी सम्मिलत हैं। हर चुनाव से पहले आग लगता है।इसके साथ ही अरुण यादव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी तो यहां हर महीने आते हैं। उनका यहां स्वागत है। हम उन्हें यहां आने से क्यों मना करेंगे। कर्नाटक में भी उन्होंने कई सभाएं की थीं लेकिन वहां क्या हुआ।

बीजेपी ने बोला हमला
वहीं, अरुण यादव के बयान पर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि अरुण यादव ने जिस प्रकार की भाषा का उन्होंने उपयोग किया है। ये केवल मोदीजी का अपमान नहीं देश की एक सौ 40 करोड़ जनता का अपमान है। ये संस्कार आपके पिता सुभाष यादव ने नहीं दिए होंगे। उन्होंने पूछा है कि इस शब्द का प्रयोग आपने कहां से सीखा है। बीजेपी ने अरुण यादव से माफी की मांग की है।