दमोह के गंगा जमुना स्कूल मामले में गृहमंत्री के संकेतों के बाद अब मंगलवार को गंगा जमुना स्कूल में मामा का बुलडोजर पहुंच गया है। प्रशासन ने पहले विद्यालय के दो दरवाजों के ताले तोड़े और फिर अंदर जाकर अवैध निर्माण को तोड़ने का कार्य शुरु कर दिया।
हिजाब मामले से सुर्खियों में आए गंगा जमुना स्कूल की ठीक बाजू में बनने वाले स्कूल नए भवन जो की बिना नगर पालिका दमोह के अनुमति के निर्माण हो रही थी जिसे हटाने के लिए दमोह जिले की समस्त थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी दमोह नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों सहित पूरा प्रशासन अमला अपने लाव लश्कर के साथ गंगा जमुना परिसर में जमा हो गए बीच सड़क से दोनों तरफ का रास्ता बन्द कर दिया ताकि कानूनी कार्यवाही में कोई व्यवधान पैदा ना हो।
बनने वाले नवीन स्कूल भवन बिल्डिंग जो कि नगरपालिका की बिना अनुमति के निर्माण मामले में नगरपालिका दमोह ने पहले नोटिस चस्पा कर दिया था तीन दिन का समय दिया गया था की जबाब प्रस्तुत करें समयअब्दी समाप्त होने के पश्चात शाम 5 बजे बिना अनुमति बन रहे भवन को तोड़ने की कार्यवाही की।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गंगा जमुना स्कूल में शुरू होने से पहले जिला प्रशासन से तहसीलदार, सीएमओ और जिले के थाना प्रभारी और पुलिस बल मौजूद रहा ।
क्या था पूरा मामला
6 जून को दमोह के गंगा जमुना स्कूल में कई हिंदू छात्राओं को जबरन हिजाब पहनाने का मामला सामने आया। और इस पर जांच के बाद एक के बाद एक कई खुलाशे हुए जिसमें स्कूल की मान्यता भी रद्द कर दी गई थी।