बहराइच, सुहागरात के दूसरे दिन अपने कमरे में मृत पाए गए नवविवाहित जोड़े प्रताप और पुष्पा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताए गए मृत्यु के कारण हार्ट अटैक ने एक नई बहस को जन्म दे गया है. मेडिकल साइंस के लिए भी रिसर्च का विषय बन चुके इस मामले से हर कोई आश्चर्यचकित है कि एक नौजवान विवाहित जोड़ा एक ही रात में एक साथ हार्ट अटैक से कैसे मर सकता है? हालांकि, मृतक के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी तरह अनजान हैं. उन्हें तो बस अपने बहू-बेटे की मौत ईश्वरीय माया के अलावा कुछ भी नहीं जान पड़ती.
मृतक के पिता सुंदरलाल आज ही अपने बहू-बेटे की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित कर लौटे हैं. बुजुर्ग सुंदरलाल ने रुंधे गले से Aajtak को बताया कि एक ही रात में उनकी तो पूरी दुनिया ही उजड़ गई. उनके 3 बेटे हैं लेकिन प्रताप ही घर चलाने वाला सबसे होनहार बेटा था. अब वो किसके सहारे जिएंगे. मृतक दंपती के घर सांत्वना प्रकट पहुंच रहे लोग.
उन्होंने बताया कि उस रात देर तक घर में जश्न जैसा माहौल था. घर में भाई-बहनों के साथ दूल्हा-दुल्हन आंगन में बिखरे गेहूं पर जमकर नाचे थे. उस समय तक किसी को भी इस घटना का अंदाजा तक नहीं था. प्रताप की मां जिन्होंने लंबा घूंघट डालकर आई बहू को खुशी-खुशी पारिवारिक रस्मों के साथ बांह पकड़कर उसके कमरे तक पहुंचाया था, उन्हें उस मनहूस घड़ी को याद करने से भी डर लगता है.
शादी के पहले से थे परिचित
पथराई आंखों से प्रताप की मां ने बताया, ”मैंने अपनी पुरानी रिश्तेदारी में ही यह शादी तय की थी. बेटा-बहू भी एक-दूसरे को पहले से जानते थे. अपनी शादी से दोनों खुश भी थे. किसी को भी इस शादी से कोई आपत्ति नहीं थी. उस रात देर तक नाच गाना चला. सभी ने देर रात खाना खाया. चूंकि उस रात घर में मेहमान अधिक थे, इसलिए सुबह के लिए खाने की तैयारी करनी थी. फिर सारा काम निपटाने के बाद मैं उस रात सिर्फ एक घंटे तक ही सो पाई.
कमरे से बाहर भी आया था प्रताप
बहू-बेटा भी देर रात सोने के लिए अपने कमरे में गए. हालांकि, थोड़ी देर बाद प्रताप कमरे से बाहर भी आया. लेकिन मर्यादा के चलते मां ने उससे कोई बात नहीं की. अपने गांव जा रहे मामा को रुकने की बात कहकर प्रताप दोबारा अपने कमरे में सोने चला गया.”
बेटा-बहू देर तक उठे नहीं तो संदेह हुआ
सुबह बेटा और बहू को इसलिए जल्दी नहीं जगाया क्योंकि शादी की थकान के चलते दोनों दो दिन से सोए नहीं थे. लेकिन जब ज्यादा देर हो गई तो उन्होंने कमरे की खिड़की पर पड़े पर्दे को हटाकर अंदर झांका तो दोनों पति-पत्नी सोते दिखे. आवाज देकर उन्हें जगाने की कोशिश की. लेकिन जब उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो फिर कुछ शक हुआ. फिर एक छोटी बच्ची को खिड़की से कमरे में कुदाया. तब उसने अंदर से बंद उनके कमरे का दरवाजा खोला और जब नजदीक से देखा गया तो सुहाग की सेज पर मुंह के बल लेटी बहू और उसके बगल पड़ा बेटा मरे पड़े थे.
मृतक के कमरे का सूरत-ए-हाल
घटना के बाद पुलिस ने उस कमरे में ताला लगा दिया है. कमरे में दरवाजे के अतिरिक्त एक मात्र बिना पल्ले वाली छोटी खिड़की से हमने अंदर की तस्वीर कैद करने की कोशिश की. कमरे के भीतर अभी भी दुल्हन का बेड और मायके से मिला सारा दहेज का सामान अब अपने असल वारिस के बिना सूना पड़ा है. एक कोने में विवाह मंडप पर दान में मिले दर्जनों स्टील के बर्तन भी रखे हैं.
घर में बिजली भी नहीं
मृतक प्रताप के उस कमरे में एक बात बेहद चौंकाने वाली दिखाई पड़ी. दरअसल, कमरे में हवा पास होने के लिए एक छोटी खिड़की के सिवाय कोई अन्य रास्ता नहीं है और घर में बिजली भी नहीं है. उस रात भी शर्म के मारे नवविवाहित जोड़े ने दरवाजे के पास वाली छोटी-सी खिड़की को भी पूरी तरह पर्दे से बंद कर रखा था.
ताजा रंग-रोगन की गंध और गर्मी
गांव के ग्राम प्रधान पवन यादव ने बताया कि घटना के दिन दोपहर में जब वो पुलिस इंस्पेक्टर के साथ उस बंद कमरे में दाखिल हुए, तो पता चला कि विवाह के कुछ दिन पहले ही उस कमरे का ताजा ताजा पेंट (रंग रोगन) हुआ था. उसमें पेंट की बेइंतहा गंध भरी हुई थी. उस कमरे में इतनी अधिक गर्मी थी कि उसमें कुछ मिनट भी ठहरना मुश्किल था.
इससे शंका हुई कि अभी पेंट हुए जिस कमरे में गंध भरी पड़ी है और हवा के आवागमन का भी कोई अन्य रास्ता नहीं है, तो हो सकता है कि इसी गंध के केमिकल रिएक्शन की वजह से इन दोनों की जान चली गई हो. लेकिन अब चूंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मृत्यु होना पाया गया है, तो अब वो कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु हार्ट अटैक से होने की जानकारी के बाद भी उस इलाके अन्य कई तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि बहराइच जिले के कैसरगंज थाना इलाके के गोडहिया नंबर चार का यह मामला है. इस गांव में बीती एक जून की सुबह नवविवाहित प्रताप और पुष्पा अपने बेड पर मृत मिले थे. 22 वर्षीय प्रताप यादव की 30 मई 2023 को क्षेत्र के मंगल मेला गांव में शादी हुई थी. खुशियों भरे माहौल में 31 मई को प्रताप अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लाया था. घर में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर दूल्हा-दुल्हन की अगवानी की. देर रात तक घर में जश्न मनाया गया. इसके बाद दूसरे दिन बेड पर दोनों की लाश मिली. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. जब रिपोर्ट सामने आई तो चौंकाने वाली बात सामने आई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन की मौत हार्टअटैक से हुई थी.