मुंबई, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता से जबरन वसूली के प्रयास के मामले में मालाबार हिल पुलिस स्टेशन ने चार्जशीट दायर की है. इस मामले में पिता अनिल जयसिंघानी (56) और बेटी अनिक्षा (24) पर रिश्वतखोरी और जबरन वसूली का मामला दर्ज है. इस मामले में गिरफ्तारी से पहले अनिल 15 मामलों में वांछित था. उसकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल था क्योंकि वह अपनी लोकेशन छिपाने के लिए कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल कर रहा था.

मालाबार हिल पुलिस के मुताबिक, 20 फरवरी को एफआईआर दर्ज करने के बाद अमृता को अनिल के संपर्क में रहने के लिए कहा गया था ताकि उसकी लोकेशन का पता लगाया जा सके. इसी दौरान अमृता ने उसकी मदद करने की पेशकश की और देवेंद्र फडणवीस के साथ अपने संबंध को लेकर तनाव के बारे में बताया.

अमृता ने 22 फरवरी को अनिल से कहा, “अगर आपको गलत तरीके से फंसाया गया है तो मैं देवेनजी (फडणवीस) से बात कर सकती हूं और न्याय करने के लिए कह सकती हूं, लेकिन मैं उन मांगों के आगे नहीं झुक सकती, जो अनिक्षा ने अवैध पैसा कमाने के लिए रखी थीं. मुझे पता है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और तुमने और अनिक्षा ने मुझे ब्लैकमेल करने के इरादे से पहले दिन से काम किया है.”

अमृता ने की तलाक की बात
अमृता ने कहा, “अधिक से अधिक ये वीडियो मुझे कुछ समय के लिए बदनाम कर सकते हैं लेकिन एक बार सच्चाई सामने आने के बाद इसका कोई असर नहीं होगा. यदि आप वास्तव में न्याय पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं, तो मुझे बताएं कि आप वास्तव में मुझसे क्या चाहते हैं.” इसके बाद जयसिंहानी ने उन्हें कई ऑडियो संदेश भेजे.

एफआईआर दर्ज होने के चार दिन बाद 24 फरवरी को अमृता ने जयसिंहानी से जो बात की थी, वह अपने और देवेंद्र के बाच तनावपूर्ण संबंधों की बात की थी, लेकिन पुलिस का दावा है कि ये बातचीत 7-8 साल से फरार चल रहे अनिल जयसिंहानी के ठिकाने का पता लगाने के लिए हमारी सलाह के अनुसार हुई थी.

24 फरवरी की चैट आई सामने
24 फरवरी की चैट है, जिसमें अमृता कहती हैं कि मैं फोन पर बात करने के बजाय अनिक्षा से सागर बंगले के अलावा किसी अन्य स्थान पर मिलूंगी. इस मामले को समझने के बाद मैं देवेनजी से बात करूंगी. मैं उनसे 26 तारीख के बाद ही मिलूंगी क्योंकि 26 तारीख तक वह पुणे उपचुनाव में व्यस्त हैं. वैसे भी हम 2019 से बहुत अच्छे संबंध नहीं रख रहे हैं. मुझे लगता है कि इस केस के बाद वह मुझे तलाक दे सकते हैं, लेकिन मुझे उनके बारे में एक बात पता है कि अगर वह महसूस करते हैं कि आप पीड़ित हैं तो वह आपके साथ 100 फीसदी न्याय करते हैं.

क्या है पूरा मामला?
अमृता फडणवीस ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे अनिक्षा से 2021 में मिली थीं. अनिक्षा ने अमृता को बताया था कि उसकी मां नहीं है. उसने बताया था कि वो डिजाइनर है. उसने अमृता से पब्लिक इवेंट्स में उसके कपड़े और जूलरी पहनने के लिए कहा, ताकि उसका प्रमोशन हो सके. अमृता के मुताबिक, वे अनिक्षा की बात मान गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि अनिक्षा ने अपने पिता के साथ मिलकर उनको धमकी दी और उनके खिलाफ साजिश रची. पुलिस ने अनिक्षा और उसके पिता के खिलाफ IPC की धारा 120-बी (साजिश) और भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट 1988 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अमृता ने ये एफआईआर मालाबार हिल स्टेशन में 20 फरवरी को दर्ज कराई थी.