विक्की कौशल और सारा ने 56 पर किया डांस
इंदौर। शिव की भक्ति करने पर ट्रोल हुई सारा अली खान ने इंदौर में प्रेस वार्ता में कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कह रहा है। मैं मंदिर या दरगाह जाती हूं, तो मेरी भावना एक सी होती है।
सारा अली खान और विक्की कौशलने आज इंदौर में अपनी 2 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का जमकर प्रमोशन किया। फिल्म करीब डेढ़ महीना इंदौर में ही शूट हुई है, इसीलिए प्रेस वार्ता में दोनों ही फिल्म कलाकारों ने इंदौर में हुए अपने अनुभवों को साझा किया। विक्की कौशल ने इंदौर को अपना तीसरा घर बताते हुए कहा कि उन्हें यहां बहुत कुछ सीखने को मिला। जब यहां से शूटिंग खत्म करके जा रहे थे, तो लगा कि घर से जा रहे हैं। वहीं सारा अली खान ने बताया कि यहां के लोगों से शूटिंग के दौरान बहुत सहयोग मिला।
56 दुकान पर डांस और कुल्हड़ पिज़्ज़ा का लिया मज़ा
विक्की कौशल और सारा अली खान प्रेस वार्ता से पहले इंदौर के 56 दुकान भी पहुंचे। दोनों ही फिल्म कलाकारों ने यहां जॉनी हॉट डॉग खाने के साथ ही पानी पुरी का मजा लिया। कुल्हड़ पिज्जा खाया और इमली के चटखारे भी लिए। 56 दुकान पर गूंज रहे अपनी फिल्म के गीतों पर दोनों ने जमकर डांस किया। लोगों से सीधे बात भी की और 56 सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी क्लिक किए। इस दौरान अपने दोनों पसंदीदा फिल्म कलाकारों को देखने के लिए बड़ी संख्या में यहां फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई। कई दोनों के साथ फोटो खिंचवाने के में कामयाब हो गए, तो कई दूर से देख कर ही खुश हो लिए।
उज्जैन महाकाल के किए दर्शन
इंदौर में फिल्म प्रमोशन से पहले सारा अली खान उज्जैन महाकाल पहुंची और भस्म आरती में शामिल हुई। सारा अली खान ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए बाबा महाकाल से आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय हो कि फिल्म शूटिंग के दौरान भी सारा अली खान दो बार बाबा महाकाल के दर्शन के लिए गई थी।
इंदौर के साथ उज्जैन में हुई है फिल्म शूट
ड्रीम वर्ल्ड मूवीज एंड प्रोडक्शन के हर्ष दवे ने बताया कि फिल्म पूरे डेढ़ महीना इंदौर की विभिन्न लोकशंस पर शूट हुई है। फिल्म के दो ट्रेलर लांच में पूरे इंदौर की झलक फिल्म में दिखाई दे रही है। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में ये जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही है। फिल्म की शूटिंग इंदौर के अलावा उज्जैन, महेश्वर, मांडू में भी हुई है। शूटिंग राजबाड़ा, बड़ा गणपति, बड़ा रावला के साथ ही अन्नपूर्णा क्षेत्र के अलावा इंदौर की सड़कों पर दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक करीब डेढ़ महीना से ज्यादा चली थी।