नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीते साल 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिंगर की आज पुण्यतिथि है. सिद्धू मूसेवाला को गए हुए पूरे एक साल हो चुके हैं. सिंगर की हत्या पंजाब के मनसा जिले में लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने की थी. आज उनका परिवार और फैंस सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि मना रहे हैं.

सिद्धू मूसेवाला पंजाबी सिंगर्स में सबसे बेहतरीन गायक हुआ करते थे और महज कम उम्र में ही उन्होंने अपने करियर में बेहतरीन पहचान हासिल की थी. सिंगर का करियर चरम पर था, जिस दौरान उनकी हत्या की गई थी. सिंगर की हत्या से उनके परिवार, दोस्त, फैंस उनकी मंगेतर अमनदीप कौर बुरी तरह से टूट गए थे. अमनदीप और सिद्धू की सगाई कुछ वक्त पहले ही हुई थी और दोनों जल्द ही शादी की योजना भी बना रहे थे. इस बारे में सिद्धू की मां ने उनकी मौत के बाद खुलासा किया था.

अमनदीप कौर जाने माने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मंगेतर थी और दोनों की कुछ महीने पहले ही सगाई हुई थी. अमनदीप कौर और सिद्धू की मुलाकात कनाडा में हुई थी, क्योंकि अमनदीप कनाडा की मूल निवासी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमनदीप कौर अकाली दल के एक वरिष्ठ नेता की बेटी हैं. बताया जाता है कि उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की असिस्टेंट के तौर पर कुछ वक्त काम भी किया था. अमनदीप कौर पंजाब के संगरेरी जिले से संबंध रखती हैं और दोनों की सगाई भी यहीं पर हुई थी.

जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद सभी लोग सदमे में थे. वहीं, उनकी मंगेतर का भी बुरा हाल था. बताया जाता है कि उन्होंने अपने प्यार को सिद्धू को समर्पित कर दिया है और कभी भी शादी न करने की कसम खाई है. जानकारी के मुताबिक अमनदीप मूसेवाला के परिवार के साथ उनके घर मनसा गांव में रहती हैं.