मुंबई । रोहित शेट्टी एक बार फिर अपने शो खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। खतरनाक स्टंट बेस्ड रियलिटी शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि बिग बॉस 16 के एक और पॉपुलर कंटेस्टेंट ने खतरों से खेलने के लिए मना कर दिया है। काफी मोटे पैसे ऑफर होने के बावजूद इस एट्रेक्स ने रोहित शेट्टी के शो को लात मार दी है।

बता दें कि टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा गोयनका बिड़ला की भूमिका प्रणाली राठौड़ निभा रही है. प्रणाली ने इस किरदार से घर-घर में पहचान बना ली है। उन्हें फैंस अब अक्षरा के नाम से ही जानते है। इस बीच एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो किस वजह से रियलिटी शो नहीं करना चाहती हैं. उनके जवाब से ऐसा लगता है कि उन्हें रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 13 ऑफर हुआ था। राजन शाही की ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसन्द है। प्रणाली और हर्षद के फैंस उन्हें प्यार से अभिरा कहते हैं, हालांकि एक्ट्रेस को उनके चाहने वाले रियलिटी शोज में देखना चाहते है, लेकिन अभी उन्होंने रियलिटी शो से दूरी बनाकर रखा है इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई है।

मीडिया से बातचीत के दौरान प्रणाली ने कहा कि वर्तमान में, मैं ये रिश्ता क्या कहलाता है कर रही हूं और मैं इसमें व्यस्त हूं. मेरे पास रियलिटी शो के लिए समय नहीं है और इसलिए मैंने ऑफर्स को अस्वीकार कर दिया है। ऐसा लगता है कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस में भाग लेने के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने उसे रिजेक्ट कर दिया।

वहीं, बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट की मानें तो अब्दु रोजिक भी रोहित शेट्टी के शो के लिए दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं. शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक की जोड़ी फैंस को बिग बॉस 16 के समय से ही काफी ज्यादा पसंद आती थी। अगर ऐसा हुआ तो एपिसोड्स देखना काफी मजेदार होने वाला है। इसके अलावा रिपोर्ट्स आई हैं कि सुम्बुल तौकीर शो का हिस्सा हो सकती हैं. इमली अभिनेत्री अब्दु रोज़िक के साथ एक वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में शामिल हो सकती हैं।