नई मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज प्रेग्नेंट हैं। वो जिंदगी के इस सबसे खूबसूरत फेज को खूब इंजॉय कर रही हैं। इन सवालों से बेफ्रिक कि होने वाले बच्चे का बाप कौन है, इलियाना हाल ही में सैर करने निकलीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक छोटी-सी झलक दिखाई है, जिसमें वो गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं और बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं।

 इलियाना डिक्रूज ने पिछले महीने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके गले में Mama लिखा हुआ पेंडेंट साफ दिखाई दे रहा था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘कमिंग सून। अपनी लिटिल डार्लिंग से मिलने का और इंतजार नहीं कर सकती।’

इलियाना के पोस्ट पर उनकी मां ने भी कॉमेंट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘दुनिया में जल्द ही स्वागत है मेरी ग्रैंड बेबी, इंतजार नहीं कर सकती।’ वहीं, सामंथा रुथ प्रभु, मलाइका अरोड़ा और मृणाल ठाकुर जैसी कई अन्य हस्तियों ने भी कॉमेंट कर बधाई दी थी।

इसके बाद से ही इलियाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बेबी बंप की झलक शेयर करती रहती हैं। कभी-कभी वो ये भी बताती हैं कि उन्हें क्या खाने की क्रेविंग हो रही है।

कटरीना के भाई को कर रही थीं डेट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इलियाना, कटरीना कैफ के भाई सेबस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर ही थीं। इलियाना को कटरीना और विक्की कौशल के साथ मालदीव वेकेशन की फोटोज में भी देखा गया था। हालांकि, दोनों ने ही इस रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है।