धार: मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी प्रदेश के धार जिले के बदनवार पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए वादा किया कि आगामी विधानसभा में कांग्रेस की सरकार आने पर 100 यूनिट बिजली माफ कर दी जाएगी और 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ कर दिया जाएगा.

पूर्व सीएम ने बिजली के बिल माफ करने के अपने वादे पर कहा कि हम झूठी घोषणाएं नहीं करते, हम तो वचन देने हैं और उसे पूरा करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने तत्कालीन कांग्रेस सरकार में 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने का वचन दिया था, जिसे पूरा किया था. हमारे दिलो दिमाग में समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त और सुदृढ़ बनाने की सोच है. कमलनाथ ने कहा कि यदि आम लोगों को 100 यूनिट बिजली बिल से राहत मिलेगी तो गरीब, आदिवासी, किसान सशक्त बनेंगे. इससे उनके खरीदने की क्षमता बढ़ेगी और गांव की किराने की दुकान भी चलेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के जरिये किए गए इस वादे ने प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा कर दी.

बिजली बिल की माफी की घोषणा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ये योजना सब के लिए है. इससे आम लोगों को बिजली के बिल की मार से छुटकारा मिलेगा. इससे पहले मार्च माह में नरसिंहपुर में एक पब्लिक मीटिंग में भी कलनाथ में रसोई गैस के सिलिंडर 500 रुपये में देने का वादा किया था. जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार पर निशान साधते हुए कलनाथ ने कहा कि बीजेपी धर्म को राजनीतिक मंच पर ले आई है.