ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मौ थाना क्षेत्र के गांव पाडरिया से कल देर शाम को एक 14 महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। 14 महीने का बच्चा ज्यादा चल-फिर नहीं सकता, इसीलिए इसे शुरुआत से ही अपहरण मानकर पुलिस जांच करने के साथ गांव वालों ने पुलिस जवानों के साथ एक-एक घर में सर्च किया।
भिण्ड जिले के मौ थाने के पाड़रिया गांव में रहने वाले रतीराम प्रजापति का 14 महीने का बेटा देवांश कल देर शाम घर के बाहर से अचानक गायब हो गया था। रातभर पुलिस गांव में रही। खुद ग्रामीण भी बच्चे की तलाश करते रहे। सुबह जब बच्चा मिल गया तो सभी ने राहत की सांस ली। देवांश तीन बहनों में इकलौता भाई है। उसके अपहरण से घर में चीख-पुकार शुरू हो गई।
बच्चे के लापता होने की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स बीहड़ों में उतरा गया था। तथा गांव की पूरी तरह से नाकेबंदी की गई। यही कारण रहा कि 14 माह के बच्चे को अपहरणकर्ता गांव के बाहर नहीं ले जा सके और आज सुबह 5 बजे के करीवन बच्चा गांव के बाहर मिल गया। इस घटना में कल शाम से पुलिस के साथ गांव वालों ने पूरी रात बच्चे की खेजबीन में साथ दिया उसका नतीजा है कि बडी घटना को अंजाम देने वाले अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।