दूसरे दिन भी पाकिस्तान ने लगातार एलओसी पर राजोरी और पुंछ जिले में गोले बरसाए। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के नौगाम सेक्टर में स्नाइपर शॉट से एक जवान शहीद हो गया। गोलाबारी में एक जवान घायल हो गया। रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी किए जाने से कई मकानों को नुकसान पहुंचा है।
नौशेरा सेक्टर में पाक गोलाबारी में दो स्कूलों के 61 बच्चे फंस गए थे जिसे बुलेटप्रूफ बंकर भेजकर सुरक्षित निकाला गया। ज्ञात हो कि सोमवार को की गई गोलाबारी में सेना का एक जवान और बच्ची मारी गई थीं, जबकि चार अन्य घायल हुए थे। वहीं राजोरी और पुंछ जिले में चार सेक्टरों में पाक की नापाक हरकत जारी रही। पुंछ जिले के बालाकोट तथा साब्जियां सेक्टर में पांच घंटे तक भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई। इस दौरान बालाकोट के साबरा गली में तैनात सेना की 21 पंजाब रेजीमेंट के साथ अटैच सेना की 581 आर्टलरी रेजीमेंट के लांस नायक नवजोत सिंह घायल हो गए।
बसूनी गांव में सड़क किनारे खड़ी एक स्कूल वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दर्जनभर से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा है। सुबह करीब पौने सात बजे पाक सेना की 801 मुजाहिदीन रेजीमेंट ने अपनी चौकियों मलडोरियां, धरूटी फारवर्ड, गोगा, चील, टेकरी, चीड, सुलमान, लोहरगली, टांई और लंजोट से फायरिंग की। भारतीय सेना की 8/11 गोरखा रेजीमेंट और 21 पंजाब रेजीमेंट की अग्रिम चौकियों 490, 492, एमएसटी, कोनिकल पंजनी, 488, 638, 482 और बरूती फारवर्ड, बसूनी, सबरागली के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर मोर्टार दागने शुरू कर दिए।
करीब साढ़े दस बजे नियंत्रण रेखा के साबरागली क्षेत्र में पाक सेना द्वारा दागे मोर्टार का टुकड़ा आंख के पास लगने से लांस नायक नवजोत सिंह घायल हो गए। जिले की मंडी तहसील के साब्जियां सेक्टर में सुबह साढ़े सात बजे पाक सेना ने साब्जियां, गगड़ियां, गली, मैदान, छंबर और किनारी आदि क्षेत्रों में भारी गोलाबारी की। इसका क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना की 22 मराठालाई और 40 आरआर ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *