दमोह । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की सुर बदलने लगे हैं जिनमें प्रमुख रूप से हैं बसपा विधायक रामबाई, क्‍योंकि सूबे में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं को लेकर तंज कंसती रहतीं हैं । रामबाई ने हाल में एक बयान दिया है उन्होंने लाडली बहना योजना को चुनावी योजना करार दिया है, जबकि कांग्रेस की नारी सम्मान योजना की तारीफ की है।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रत्येक महिला को 1500 सौ रुपये महीने और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही है। इसको लेकर दमोह के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार का कहना है कि कांग्रेस कोई और नेता यह बात कहता तो शायद वह बात पूरी नहीं होती, लेकिन कमलनाथ दादा ने यदि कोई बात कही है तो वह जरूर पूरी होगी क्योंकि वह अपनी बात पर कायम रहते हैं।

बता दें कि कलेक्ट्रेट पहुंची विधायक रामबाई ने मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना चलाई जा रही है और 1000 प्रतिमाह देने की बात कही जा रही है, लेकिन यह पैसे किसी को नहीं मिलने वाले, हो सकता है कि एक-दो महीने मिल भी जाए, लेकिन उसके बाद कुछ नहीं मिलना। यह आज की जनता है सब कुछ जानती है कि कौन किसके लिए क्या करने वाला है। 85 साल का बुजुर्ग भी आज के समय के हिसाब से बात करता है और सब कुछ जानता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा लाडली बहना योजना के लिए एक क्राइटेरिया तैयार किया है, जिसमें दो लाख से अधिक की आय नहीं होनी चाहिए, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में देखो 50 और 100 एकड़ जमीन वाले लोग भी अपने घर की महिलाओं से फॉर्म भरवा रहे हैं। रामबाई ने कहा कि चाहे भाजपा हो या कांग्रेस यदि इन्हें जनता की इतनी ही चिंता है तो गैस सिलेंडर क्यों आज 1200 रुपये का मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मत है कि यदि कमलनाथ दादा कोई बात कहते हैं तो उसे जरूर पूरा करते हैं। बाकी भाजपा और कांग्रेस की लोक लुभावनी बातें ही हमेशा रहती हैं।