खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बोराड्ड नदी के पुल से बस अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों के मौत की सूचना है। जबकि, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया। आईजी ग्रामीण राकेश गुप्ता द्वारा घटना की पुष्टि की गई।

बताया जा रहा है की बस ओवरलोड थी। सूचना के बाद घटना स्थल पर एसपी, कलेक्टर और विधायक पहुंचे हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसा खरगोन ठीकरी रोड पर ग्राम दसंगा में हुआ है। जहाँ बोराड्ड नदी के 50 फीट ऊंचे पुल से मां शारदा ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।