ग्वालियर। मध्यप्रदेश के खरगोन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ मनोज खत्री का भिण्ड जिले में ट्रांसफर हो गया है। उन्हें अब शासन ने नई जिम्मेदारी देते हुए भिण्ड पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है।
ब्ताया गया है कि खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के 34 दिन बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चैधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. नीरज चैरसिया को हटा दिया था। उनके स्थान पर सतना के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को खरगोन भेजा गया था। खत्री इंदौर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनकर खरगोन आए थे।
शासन ने 7 आईपीएस की तबादला सूची जारी की है जिसमें भिण्ड 17वीं बटालियन एसएएफ कमाण्डेंट का कार्य आशुतोश बागरी को सौंपा गया है।