मुरादाबाद । मुरादाबाद की एक युवा फ़ैशन डिजायनर शव का उनके घर में पंखे पर लटका मिला है। वह कुछ दिन पहले ही मुंबई से अपने घर मुरादाबाद लौटी थीं। पुलिस उपधीक्षक अर्पित कपूर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सबूत जुटाए। पुलिस शुरुआती जांच में इसे सुसाइड का मामला मान रही है। सीओ का कहना हैं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी कारोबारी चंद्रप्रकाश नारंग की बेटी मुस्कान (25) फैशन डिजाइनर थी। वह मुंबई में काम करती थी और वहीं रहती थी। हाल ही में वह मुंबई से अपने घर मुरादाबाद आई थी। परिजनों का कहना है कि मुस्कान पिछले कुछ समय से डिप्रेशन का शिकार थीं। हालांकि इन दिनों परिवार में घुलीमिली थी। उसने फिलहाल किसी परेशानी के बारे में नहीं बताया था।

परिवार वालों ने बताया कि मुस्‍कान ने रात का खाना परिवार के सभी लोगों के साथ किया था। वह खुश दिख रही थी, कुछ देर सबसे बातें भी की थी, फिर सोने चली गई। तब तक ऐसा एहसास भी नहीं था कि मुस्कान आत्महत्या जैसा कोई कदम उठाएगी। जब शुक्रवार सुबह 9 बजे जब मुस्कान बेडरूम से बाहर नहीं आई तब उसे आवाज दी गई। जवाब नहीं आने पर खिड़की से झांककर देखा तो पाया मुस्कान का शव पंखे पर फंदे से लटक रहा था।