सलमान खान अब अपनी फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए ‘Being Human’ वाले अवतार में आने वाले हैं. सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला और इससे फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स और खासकर सिंगल स्क्रीन थिएटर मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा.
अब खबर ये है कि सलमान खान फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को हुए नुकसान की भरपाई कर सकते हैं. एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक डिस्ट्रीब्यूटर्स सलमान खान और उनके पिता सलीम खान से मुलाकात कर सकते हैं. खबरों की मानें तो सलमान खान डिस्ट्रीब्यूटर्स को 50 से 55 करोड़ रुपये की रकम लौटा सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक फिल्म की वजह वितरकों को हुए नुकसान को देखते हुए सलमान खान ने खुद ये फैसला किया है कि वो इन नुकसान की भरपाई करेंगे. माना जा रहा है कि अगर सलमान खान 50 करोड़ रुपये भी लौटा देते हैं तो इससे उनको बड़ा नुकसान नहीं होगा.
बॉक्स ऑफिस के लिहाज से ‘ट्यूबलाइट’ फ्लॉप फिल्म नहीं है लेकिन इसके जितनी कमाई करने की उम्मीद थी ये फिल्म उतनी कमाई नहीं कर पाई है जिससे डिस्ट्रीब्यूटर्स को 60-65 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
फिल्म के निर्माता और सलमान खान इससे अच्छा खासा मुनाफा कमा चुके हैं. लेकिन अगर सलमान डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसे लौटाने का फैसला करते हैं तो उनका बोझ तो कुछ कम होगा कि साथ ही भाई पर डिस्ट्रीब्यूटर्स का विश्वास भी बना रहेगा.