• यूपी के एक हिस्से और खासतौर पर प्रयागराज में कभी खौफ का पर्याय रहा अतीक अहमद गुरुवार को अदालत में फूट-फूटकर रोया।
  • बेटे असद के एनकाउंटर की खबर जब अदालत परिसर में मिली तो वह संभल नहीं पाया।
    प्रयागराज ।
    यूपी के एक हिस्से और खासतौर पर प्रयागराज में कभी खौफ का पर्याय रहा अतीक अहमद गुरुवार को अदालत में फूट-फूटकर रोया। उसे बेटे असद के एनकाउंटर की खबर जब अदालत परिसर में मिली तो वह संभल नहीं पाया और रोने लगा। आज सुबह ही झांसी में उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को मार गिराया था। असद पर उमेश पाल की हत्या का आरोप था। एक वीडियो में वह उमेश पाल पर गोलियां चलाते हुए नजर आया था। बीते करीब डेढ़ महीने से असद फरार था और उसके ऊपर प्रशासन ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। एक तरफ अतीक अहमद अदालत परिसर में रो पड़ा तो वहीं पेशी पर ले जाने के दौरान सीजेएम कोर्ट के बाहर एक शख्स ने उसके ऊपर बोतल फेंक दी। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को भारी सुरक्षा में अदालत में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी भीड़ थी। इसी भीड़ में एक खड़े एक शख्स ने अतीक अहमद पर बोतल फेंककर मारी, जो उसके पास से गुजरी। अतीक अहमद के लिए आज का दिन दोहरे झटके वाला रहा है। एक तरफ वह अदालत में पहुंचा तो वहीं झांसी में उसके बेटे को मार गिराया गया। यूपी पुलिस के एडीजी (कानून व्यवस्था) ने कहा, ‘असद और गुलाम उमेश पाल मर्डर केस में वॉन्टेड थे। दोनों पर 5 लाख रुपये का इनाम था। इन्हें यूपी एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में मारा है।’ उन्होंने कहा कि इस अभियान का नेतृत्व एसटीएफ के अधिकारी डिप्टी एसपी नवेंदु और विमल ने किया था। मारे गए असद और उसके साथी के पास विदेश में बने आधुनिक हथियार भी थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है। इस बीच खबर है कि अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में सीजेएम कोर्ट ने भेजा है। हिरासत में उससे उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में पूछताछ की जाएगी।
    मार्च में ही अतीक को मिली थी उम्रकैद की सजा
    गौरतलब है कि पिछले महीने ही अतीक अहमद और उसके दो साथियों को एमपी/एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अतीक अहमद पर राजू पाल की हत्या का भी आरोप है। राजू पाल का प्रयागराज में ही कत्ल कर दिया गया था। इस हत्याकांड के उमेश पाल गवाह थे और शायद इसीलिए उनका भी कत्ल कर दिया गया। असद और उसके साथी के मारे जाने पर उमेश पाल के परिवार ने खुशी जताई है। उमेश की पत्नी जया पाल ने कहा कि यह इंसाफ की शुरुआत है।