ग्वालियर | मध्यप्रदेश के खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव निंकुज श्रीवास्तव ने कहा है कि इंटर स्टेट नाकों पर अवैध रेत को रोकने में हम कामयाब हुये तो चंबल सेन्चुरी को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंच पायेगी। यह बात उन्होंने इंटर स्टेट की बैठक के अधिकारियों से कही।प्रमुख सचिव खनिज निंकुज श्रीवास्तव ने कहा कि चंबल सेन्चुरी से अवैध रेत को रोकने के लिये चैक पाइंट बहुत जरूरी है। इंटर स्टेट नाकों पर पूरी सुरक्षा के साथ सभी उपाये किये जायेंगे, तभी चंबल सेन्चुरी को सुरक्षित बचाया जा सकता है। उन्होंने आगरा, धौलपुर और मुरैना कलेक्टरों को निर्देश दिये कि फोरेस्ट एक्ट की कार्रवाही करेंगे तो बहुत हद तक हम सफल हो सकते है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और उत्तरप्रदेश में चंबल रेत के अलावा और कोई उपाय नहीं है, जबकि मध्यप्रदेश में चंबल के अलावा सिंध और नर्मदा नदी से भी रेत प्राप्त करने के स्त्रोत है। प्रमुख सचिव श्रीवास्तव ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जो सायरन या ऊंची आवाज वाले बाजा बजाने वाले वाहनों पर दंडनीय कार्रवाही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी करें। इस अवसर पर सीएफ वाइल्ड लाइफ भोपाल से आये एके शुक्ला, चंबल संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह, कलेक्टर मुरैना अंकित अस्थाना, कलेक्टर धौलपुर अनिल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक धौलपुर मनोज कुमार, एडीएम आगरा अनूप कुमार, एसीपी आगरा पीयूष कस्तराय, जियोलाॅजिस्ट व आरओ आगरा राघवेन्द्र सक्सेना,डीएफओ एनसीएस, चंबल संभाग के संयुक्त आयुक्त विकास राजेन्द्र सिंह, वन राजस्थान अनिल यादव, खनिज एमई धौलपुर मुकेश मंगल, डीएफओ धौलपुर किशोर गुप्ता, एसडीओ वन मुरैना प्रतीक दुबे, जिला खनिज अधिकारी सुखदेव निर्मल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।