ग्वालियर । मध्यप्रदेश के लिए पहली वंदेभारत ट्रेन अब ग्वालियर में भी रुकेगी। स्वदेशी तकनीक से बनी देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन के ग्वालियर में स्टॉपेज को लेकर अंचल के लोग उत्साहित हैं।

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के प्रयासों से ग्वालियर-चंबल अंचल के नागरिक भी अब मोदी सरकार की इस सौगात का लाभ ले सकेंगे। पहले जो शेड्यूल जारी  किया था, उसमें भोपाल से नई दिल्ली के बीच केवल आगरा में ही ठहराव रखा गया था। इसको देखते हुए अंचल के दिग्गज नेताओं ने वंदे भारत ट्रेन के ग्वालियर एवं झांसी में भी स्टॉपेज बनाए जाने की मांग की थी। रेल मंत्रालय द्वारा भोपाल से दिल्ली के बीच प्रस्तावित इस ट्रेन का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है।  

यह ट्रेन भोपाल से सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होगी और झांसी, ग्वालियर तथा आगरा में दो-दो मिनट के स्टापेज के बाद दोपहर डेढ़ बजे (आठ घंटे में) दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर ढाई बजे रवाना होकर आगरा, ग्वालियर तथा झांसी में दो-दो मिनट रुकते हुए रात 10.20 बजे (7 घंटे 50 मिनट में) भोपाल पहुंचेगी।