भोपाल . मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर सक्सेना ने पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हुए उप पुलिस महानिरीक्षक स्तर के पांच अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी है. इन अफसरों का 25 मार्च को राज्य सरकार ने मैदानी पोस्टिंग से पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया था.
बुधवार को जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस तरुण नायक को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें गुप्त वार्ता डीआईजी बनाया गया है, जबकि अमित सिंह डीआईजी नारकोटिक्स पुलिस मुख्यालय भोपाल , ओमप्रकाश त्रिपाठी को डीआईजी विसबल पुलिस मुख्यालय, सुनील कुमार जैन को डीआईजी योजना पुलिस मुख्यालय, सविता सोहाने डीआईजी अजाक पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है.