बीते साल नवंबर में बेटी राह का वेलकम आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने किया, तो वही न्यू मॉम बनी आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी के बाद कि ट्रांसफॉरमेशन की, जिसके बाद हर कोई तारीफ कर रहा है. अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने नाटू नाटू पर अपने डांस से लाखों दिल जीत लिया है. ऐसे में अब आलिया की नई तस्वीर को देखकर उनके फैंस उनके ‘अलग लुक’ पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

ग्रीन कलर की ड्रेस में एक्ट्रेस ने अपनी फोटो पोस्ट की. फोटो में आलिया भट्ट और खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. उनका
लुक थोड़ा बदला हुआ है, तो वह कुछ यूजर आलिया के इस बदले हुए रुख पर उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं
कमेंट सेक्शन में यूजर ने लिखा कि ‘कुछ ज्यादा पतली और अलग नहीं लग रही पहले से?? बोटॉक्स गलत हो गया है.” वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, ‘चार्म गायब हो गया है.’ एक और ने कमेंट किया,’ बुढ़ापा आ गया है.’ एक यूजर ने लिखा,” फेस देखो अजीब लग रही है.”