सागर, सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के परसोरिया में घर के आंगन में बुधवार की सुबह पेड़ पर लटकता युवक का शव मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. युवक रात में डेढ़ बजे तक मोबाइल पर बात करता रहा और सुबह फंदे पर उसका शव मिला.

जानकारी के अनुसार परसोरिया निवासी आकाश 22 वर्ष पुत्र आसाराम प्रजापति का शव उसके घर के आंगन में लगे आंवले के पेड़ पर सुबह लटकता मिला. आकाश ने फार्मेसी कर रखी थी. उसका पुलिस में सिलेक्शन भी हो गया था. फिजिकल क्लीयर करने के बाद वह लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहा था. सुबह परिजनों के पेड़ पर लटका उसका शव देखा. आकाश के मोबाइल को चेक किया गया तो उसके नंबर से रात डेढ़ बजे तक किसी दूसरे फोन पर बात होना पाया गया है. मौके से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है. घटना की सूचना परिजनों ने सुबह पुलिस को दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा बनाकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है. मौत का कारण अभी अज्ञात है. पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल रही है. नौजवान की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस परिजनों और परिचितों के बयान ले रही है. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.