रीवा | प्रदेश के जनसंपर्क जलसंसाधन एवं संसदीय कार्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में आज जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत अजय मिश्रा, सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक देव तालाब गिरीश गौतम, सेमरिया नीलम मिश्रा सहित विधायक प्रतिनिधि रीवा मऊगंज भाजपा अध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिले के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित क्षेत्रों में 35 करोड़ 56 लाख 48 हजार 203 रूपये की प्राप्त राशि से विकास के कार्य कराये जायेंगे। विधान सभा क्षेत्रवार जनप्रतिनिधि से प्राप्त प्रस्ताव के परीक्षण उपरांत उपरोक्त राशि का कार्यवार आवंटन जारी होगा। प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिले को प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अनुरूप खनिज संस्था के अधीन प्राप्त निधि से उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 60 प्रतिशत राशि पेयजल व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास, वृद्ध एवं निःशक्तजन कल्याण, कौशल विकास व स्वच्छता में खर्च की जायेगी जबकि 40 प्रतिशत निधि से भौतिक अवसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा एवं कटर रोड विकास व पर्यावरण की वृद्धि हेतु अन्य कार्य कराये जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्धारित मापदण्ड अनुसार प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर राशि पुर्नावंटन की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि अति प्राथमिकता वाले कार्यों को प्रस्ताव में शमिल करायें।
बैठक में कलेक्टर राहुल जैन ने जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्ताव के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि खनिज प्रभावित क्षेत्रों के लिये निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य स्वीकृत की कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल द्वारा प्राप्त प्रस्तावों की कार्यवार व राशिवार जानकारी पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत की गयी। बैठक में उपस्थित जनप्रातिनिधियों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर से खनिज प्रभावित क्षेत्रों में कार्य हेतु राशि आवंटन के विषय में सुझाव रखे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, कमिश्नर नगर निगम कर्मवीर शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *