7 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा ने शादी की. कपल ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी भी रखी. दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत अच्छी लगती है. उनकी शादी की फोटोज़ को आज भी लोग देखते थकते नहीं हैं. कुछ समय पहले ही शादीशुदा कपल को पहली बार शादी के बाद एक इवेंट में देखा गया. इस दौरान दोनों बहुत क्यूट नजर आए. उनको देखकर लोग उनके दीवाने हो गए. उनके खूबसूरत लुक से लोग अपनी नजरें हटा नहीं पा रहे थे. आइए आप भी देखें उनका यह पहला लुक .

एक अवार्ड फंक्शन के दौरान दोनों को एक साथ स्पॉट दिया गया. दोनों ने एक साथ तो एंट्री नहीं ली लेकिन दोनों एक ही इवेंट के रेड कार्पेट पर नजर आए.

एक ओर जहां कियारा येलो रंग की साड़ी पहने हुए और माथे में बिंदी लगाए हुए थी, तो वही सिद्धार्थ ब्लैक शर्ट पैंट और ग्रे कोट में बहुत हैंडसम दिखाई दिए. कियारा के बाल खुले हुए थे और वह बहुत प्यारी लग रही थी. कई सारे फैंस ने उनके लुक की तारीफ की तो कुछ लोगों ने सिंदूर और मंगलसूत्र ना होने पर उनको खरी-खोटी भी सुनाई.