झाबुआ: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी साल में नए-नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज आदिवासी और किसानों को रिझाने के लिए उन्हीं की वेशभूषा में दिखने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. रविवार को भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक नया अवतार नजर आया. मुख्यमंत्री शिवराज जब झाबुआ पहुंचे, तो कंधे पर गेंती रख हेलीकाप्टर से उतरते नजर आये. मुख्यमंत्री शिवराज ने यहां श्रमदान भी किया.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज झाबुआ पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज ने यहां 200 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री शिवराज यहां हलमा उत्सव और विकास यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री शिवराज ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि हलमा परम्परा अद्भुत हैं, बहुत आनंद आया है. मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा आयोजन स्थल पर लगाए गए विभिन्न विभागों, संस्थाओं और स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन कर उनका उत्साह भी बढ़ाया गया.

रविवार को झाबुआ पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान एक अलग ही अंदाज में नजर आए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां अपने कंधे पर गेंती रखकर हेलीकाप्टर से उतरते नजर आये. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि उन्होंने हाथीपांवा में परमार्थ की परम्परा हलमा में गेंती चलाकर श्रमदान किया. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि गेंती सृजन का प्रतीक हैं. गेंती चलाकर अद्भुत आनंद की अनुभूति हुई है, हलमा एक अद्भुत परम्परा है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल, पर्यावरण, संरक्षण और धरती माता की सेवा के लिए जनजातीय समाज की सामूहिक श्रमदान करने की अनूठी परम्परा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ में विकास यात्रा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में 272 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.