ग्वालियर। ग्वालियर की क्राइम ब्रांच एवं पडाव थाना पुलिस ने एक महिला तस्कर को पकड कर उसके पास से 252 ग्राम स्मैक कीमत 25 लाख को बरामद किया है। पडाव थाना पुलिस ने पकडी गई महिला तस्कर के विरूद्ध एनडीपीएस की धाराओं मे मामला दर्ज कर उससे कडाई से पूछताछ शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पडाव स्थित नये पुल के पास एक महिला मादक पदार्थ स्मैक बेचने के फिराक में खडी है। पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस कर्मियों को भेजा तो पुलिस को देख महिला तस्कर ने छिपने का प्रयास किया। तभी पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ करने पर महिला ने स्वयं को समाधिया कालोनी की रहने वाली बताया। वहीं उसके पास से मिले प्लास्टिक पौलीथीन की तलाशी लेने पर उसमें 252 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने स्मैक की तौल कराकर उसे बरामद कर आरोपी महिला के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उससे कडाई से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सांघी ने बताया कि उक्त महिला पूर्व में भी स्मैक के साथ पकडी जा चुकी है। उसके विरूद्ध विभिन्न थानों में मादक पदार्थ बेचने के लगभग बीस केस दर्ज हैं। उक्त कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम राजेश दंडोतिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण एवं यातायात मोतीउर रहमान आईपीएस सियाज केएम सहित थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी पडाव निरीक्षक प्रशांत यादव थाना पडाव की टीम उप निरीक्षक देवेन्द्र भगोरिया, उप निरीक्षक संजीता मिंज, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र भदौरिया, आरक्षक अनिल जाटव, रविन्द्र कंसाना, गोपाल दण्डोतिया, महिला आरक्षक पिंकी राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।
