भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को मंजूरी मिल गई है। विकास यात्रा के कारण अधिकांश मंत्री कैबिनेट की बैठक में वर्चुअली जुड़े। कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए, आज हमारी कैबिनेट ने बहुत ऐतिहासिक फैसला किया है। आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को अनुमोदित किया है।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में किसी भी वर्ग किसी भी जाति से कि बहन हो उसे योजना का लाभ मिलेगा। जिनकी उम्र 23 साल से ज्यादा की होगी उनके खाते में 1000 प्रतिमाह डाला जाएगा। 60 साल से ऊपर की उम्र के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है। लेकिन वह अभी 600 रुपए मिलती है। उसमें ये राशि जोड़कर उन्हें 1000 न्यूनतम करेंगे। 60 साल से ऊपर की बहनों को 1000 रुपए मिल जाएंगे।

पांच मार्च को जंबूरी में बड़ा सम्मेलन

मुख्यमंत्री ने बताय कि इस योजना के आवेदन हम 5 मार्च से लेना प्रारंभ करेंगे। पांच मार्च को जंबूरी मैदान में लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर की बहनें आएंगी और उन्हें इस योजना के संबंध में बताया जाएगा। 5 मार्च को हम इस योजना को लांच करेंगे, लेकिन इसके बाद होली और रंग पंचमी के बाद 15 मार्च से आवेदन भरे जाएंगे। यह आवेदन बहुत सरल है। इसके लिए बहनों को कहीं नहीं जाना है। उनके गांव में ही आवेदन भरवाने के लिए टीम आएगी।

फार्म भरवाने में सहायता के लिए भी हमारे प्रशासनिक कर्मचारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। मार्च-अप्रैल में यह आवेदन भरने का काम पूरा हो जाएगा। शहरों के वार्ड में भी, नगर पंचायतों में वार्ड छोटे हैं तो एक ही शिविर लगाएंगे आवेदन भरने के लिए। अगर महानगरों में वार्ड बड़े हैं तो वार्ड का विभाजन करके भी शिविर लगाए जाएंगे।

सहजता और आसानी से बहने अपना आवेदन भर सकें इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। मुझे पूरा विश्वास है कि बहन इस पैसे का उपयोग परिवार को सशक्त करने में ही करेंगी, परिवार की बेहतरी के लिए करेंगी।