ग्वालियर। राजा मान सिंह तोमर संगीत महाविद्यालय ग्वालियर में गुरूवार को स्टूडेंट एवं महाविद्यालय के स्टाफ को वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराध के संबंध में ग्वालियर पुलिस ने जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय सभागार में 200 स्टूडेंट एवं षिक्षकगण उपस्थित रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया ने वर्तमान समय में पुलिस के समक्ष आने वाली सायबर क्राईम संबंधी शिकायतों को भी साझा किया। उनके द्वारा उपस्थित स्टूडेंट को आॅनलाईन फ्राॅड से बचाव के तरीकों से भी अवगत कराया गया और बताया गया कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी अंजान वीडियो काॅल या मैसेज लिंक को खोलकर न देखे और न ही अपनी व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी किसी को दें। उन्होंने बताया कि आजकल साइबर फ्राॅड करने वाले लोग बिजली बिल के भुगतान संबंधी मैसेज भेजकर, क्रेडिट कार्ड/केवाईसी अपडेट करने तथा इनामी जीतने के नाम पर आॅनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी लाॅटरी निकलने या फ्री गिफ्ट के चक्कर में नही पड़ना चाहिए और न ही किसी अंजान लिंक पर क्लिक करना चाहिए। एटीएम या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय बहुत सावधानी रखनी चाहिए और अपना पिन नम्बर या ओटीपी किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ शेयर नही करना चाहिए। यदि आपके साथ कोई फ्राॅड हो जाता है तो तत्काल इसकी शिकायत पुलिस की साइबर क्राईम सेल में करनी चाहिए।
