नई दिल्ली: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (सीबीआई) ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक पूर्व जज पर आय से अधिक संपत्ति होने का मामला दर्ज किया है. सीबीआई (CBI) ने यह मामला पूर्व जस्टिस और उनके परिवार के किलाफ दर्ज किया है. बता दें देश में पहली बार किसी हाई कोर्ट के जज पर आय से अधिक संपत्ति होने का मामला दर्ज किया गया है. रिटायर्ड जस्टिस एसएन शुक्ला पर यह मामला दर्ज किया गया है.
जांच एजेंसी ने यह आरोप लगाया है कि पूर्व जज एसएन शुक्ला ने अपनी दूसरी पत्नी सुचिता तिवारी के नाम पर संपत्ति अधिग्रहीत की है. इसके अलावा उन्होंने साईदीन तिवारी के नाम पर भी कुछ संपत्ति अधिग्रहीत की है. सीबीआई के अनुसार यह अधग्रहण 1 अप्रैल 2014 से लेकर 6 दिसंबर 2019 के बीच किया गया है. यह इस दौरान उनकी आय के मुकाबले 165% ज्यादा थी जिसकी कीमत 2.54 करोड़ थी.
दिसंबर 2021 में सरकार ने सीबीआई को केस दर्ज करने की मंजूरी दी थी, इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने एसएन शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है जिसमें शुक्ला पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक भ्रष्टाचार के केस में एक मेडिकल कॉलेज को अपने फैसलों में फायदा पहुंचाया था.