भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज को सर्वसम्मिति से जीएसटी बिल पारित हो गया। जीएसटी बिल को मंजूरी देने के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा का बुधवार को एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था। इस बिल को मंजूरी देने के साथ ही मप्र इसे मंजूरी देने वाले राज्यों की सूची में चौथे नंबर पर आ गया है।
वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत मलैया ने जीएसटी बिल को सदन के समक्ष विचार के लिए पेश किया था। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने इसका समर्थन करते हुए इसके लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के योगदान का उल्लेख किया। वहीं सत्तारूढ़ भाजपा के विधायकों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय देने का प्रयास किया। विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मलैया ने कहा कि जीएसटी की एक खास बात यह भी है कि यह एक राष्ट्र एक कर प्रणाली है। इससे राज्यों के बीच टैक्स वार नहीं होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाली तकनीक आधारित यह व्यवस्था आर्थिक परिवर्तन के लिये मील का पत्थर साबित होगी।
जीएसटी बिल पर चर्चा के लिए सदन में एक घंटे का समय निर्धारित किया गया था। इस दौरान कांग्रेस विधायक राम निवास रावत ने आरोप लगाया कि जीएसटी का ड्राफ्ट खुद सरकार के मंत्रियों ने ठीक से नहीं पढ़ा है। ड्राफ्ट में किसान की परिभाषा में हिंदू शब्द जोड़ा गया है, मैं सरकार से ये जानना चाहता हूं कि क्या दूसरे धर्म के लोग खेती नहीं करते। रावत ने आगे कहा कि पूरे देश में एक समान पेट्रोल के दाम होने चाहिए इसके लिए सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों पर भी जीएसटी लागू करनी चाहिए।
मप्र संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में नर्मदा को जीवित व्यक्ति का दर्जा देने के संकल्प को मंजूरी दी गई थीए जिसे बुधवार को विधानसभा के विशेष सत्र में पास कर दिया गया।
सत्र में वित्तीय वर्ष की तारीखें बदलने का भी फैसला लिया गया। अब 1 अप्रैल की बजाय 1 जनवरी से नया वित्तीय वर्ष शुरू होगा। इसकी अवधि 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक की होगी और बजट दिसम्बर में पेश होगा।
प्रदेश सरकार के विज्ञापनों में पीएम मोदी की तस्वीर छापना अनिवार्य किए जाने के बाद अब शिवराज सिंह ने हर विज्ञापन में दीनदयाल उपाध्याय का लोगो लगाना अनिवार्य कर दिया है। सरकार के मुताबिक ऐसा दीनदयाल शताब्दी वर्ष के मद्देनजर किया गया है।
विधानसभा के विशेष सत्र में आज सीएम ने सुकमा में 24 अप्रैल को हुए नक्सली हमले में शहीद हुए रीवा के त्योंथर निवासी नारायण प्रसाद सोनकर को श्रद्धांजलि दी। इसी के साथ सांसद एवं अभिनेता विनोद खन्ना सहित वरिष्ठ पत्रकार रमेशचन्द्र अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया। वहीं उपचुनाव में विजयी रहे विधायकों को भी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने शपथ दिलाई।