ग्वालियर | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर चलाए जा रहे “मेक इन इंडिया” कार्यक्रम के अंतर्गत मालनपुर में विश्व स्तरीय हथियार उत्पादन इकाई स्थापित की गई है। भारत की पहली निजी क्षेत्र की इस लघु हथियार निर्माण इकाई का उदघाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 मई को करेंगे। ग्वालियर के समीप स्थित भिण्ड जिले के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में पुंज लॉयड कंपनी और इसराइल वेपन इंडस्ट्रीज की संयुक्त भागीदारी से यह इकाई स्थापित की गई है। “पुंज लॉयड रक्षा सिस्टम” के नाम से स्थापित इस हथियार उत्पादन इकाई का उदघाटन कार्यक्रम गुरूवार 4 मई को प्रात: लगभग 11.30 बजे मालनपुर स्थित पुंज लॉयड इंडस्ट्रीज परिसर में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश के सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में एसआईबीएटी प्रमुख इसराइल रक्षा मंत्रालय माइकल बेन तथा इसराइल के राजदूत एच आई डेनियल भी उपस्थित रहेंगे। औद्योगिक अधोसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक सतेन्द्र सिंह ने बताया कि एफडीआई को आकर्षित करने वाली मध्यप्रदेश की यह पहली इकाई भी है। उन्होंने बताया कि पुंज लॉयड ने इसराइल वेपन इंडस्ट्रीज से साझेदारी की है। मालूम हो इसराइल वेपन इंडस्ट्रीज “टेवर, यूजी और गैलिल” जैसे आधुनिकतम हथियारों के निर्माण में विश्व में अग्रणी है। इस तरह के हथियार वर्तमान में भारतीय सेना के विशेष दल नौसेना, समुद्री कमाण्डो, तटरक्षक, वायुसेना कमाण्डो, सीमा सुरक्षा बल, कोबरा तथा सीआरपीएफ की विशेष इकाईयों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय के आदेशानुसार पुंज लॉयड डिफेंस गन को अपग्रेड कर 468 गन की आपूर्ति करने का करार करने जा रही है। निजी क्षेत्र द्वारा रक्षा उपकरणों की यह पहली आपूर्ति होगी। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, नेपाल तथा बांग्लादेश के सीमा क्षेत्रों के लिये “फुल ट्रक वॉडी स्नेकर” की आपूर्ति के लिये भी गृह मंत्रालय से पुंज लॉयड करार करने जा रही है। इसके अलाव 12 देशों को उन्नत उपकरण निर्यात करने की भी योजना है। मालूम हो पुंज लॉयड द्वारा वर्ष 2009 से ही मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में रक्षा उपक्रमों का उत्पादन किया जा रहा है। इसके लिये इस कंपनी ने लगभग 350 करोड़ का निवेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *