ग्वालियर ! मध्यप्रदेश 20 सूत्रीय क्रियांवयन समिति के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद एवं बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया के पुत्र चित्रादित्या उर्फ मनू.27. की आज बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई1मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित उनके मंत्रिमंडल के अनेक मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी.भाजपा.के नेताओं ने यहां पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की1
मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्री पवैया की पुत्री समीधा सिंह के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए शाम को आने वाले थे1 लेकिन दोपहर में यह हादसा होने के कारण वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन के साथ निर्धारित समय से पहले पहुंचे और श्री पवैया के निवास पर जाकर अपनी शोक संवेदन प्रकट की1
इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा गृह राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह सांसद एवं राज्यसभा में भाजपा संसदीय दल की सचेतक माया सिंह सांसद सुश्री यशोधरा राजे पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह कांगेस विधायक प्रद्मून सिंह तोमर लाखन सिंह महापौर सुश्री समीक्षा गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक उमेश षडंगी संभागायुक्त एस.बी.सिंह ् कलेक्टर ् पुलिस अधीक्षक और नगर निगम आयुक्त वेदप्रकाश ने श्री पवैया के निवास पर जाकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की 1
चित्रादित्य के पार्थिव शरीर को उसके चचेरे भाई कृष्ण कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी1 उनकी अंतिम यात्रा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र सिंह तोमर ् प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री झा ् जनप्रतिनिधि ् प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी तथा भाजपा के अनेक नेता शामिल थे1
कंपू थाना क्षेत्र के जवाहर नगर इलाके की आफिसर्स कालोनी में श्री पवैया की पुत्री समीधा सिंह का शाम को विवाह समारोह होने वाला था1 जिसकी तैयारियो के तहत रोशनी का कार्य हो रहा था1 इस दौरान बिजली का खुला तार चित्रादित्य के गले में छू गया ् जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई1 इस दुखद घटना के बाद श्री पवैया के परिवार में खुशी के स्थान पर शोक की लहर छा गई1