नई दिल्ली । कांग्रेस ने अडाणी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के जरिये बिजनसमैन गौतम अडाणी पर कई सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने साफ कहा है कि पीएम मोदी के मित्र गौतम अडाणी का चीन से क्या रिश्ता है। इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस पूरे मामले पार्टी की तरफ से तीन मांग रखी। पार्टी का कहना है कि कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की निगरानी में जांच हो और रिपोर्ट प्रतिदिन सार्वजनिक की जाए। दूसरी मांग है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच हो और संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाए। तीसरी मांग है कि एलआईसी, एसबीआई के साथ ही अन्य राष्ट्रीय बैंकों के अडानी ग्रुप में निवेश की संसद में गहन चर्चा हो।
‘अडाणी के प्राइम मेंटर हैं पीएम मोदी’
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि अडानी जी के ‘Prime Mentor’ हैं पीएम मोदी। वो अभी एक दम चुप हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी जी आप अपने ‘परम मित्र’ को धोखा देते हैं या नहीं… वो आप जानिए। उन्होंने कहा कि पर भारत के निवेशकों, LIC के पॉलिसी होल्डर्स और SBI के खाता धारकों को धोखा मत दीजिए। आपकी चुप्पी बताती है- आप धोखा दे रहे हैं।
सबसे बड़े कॉर्पोरेट फ्रॉड का आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका की प्रतिष्ठित हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने अडाणी समूह पर इस देश के अब तक के सबसे बड़े कॉपोर्रेट फ्रॉड का आरोप लगाया है। इस रिपोर्ट में 42 गुना ओवरवैल्यूड शेयर, डेट फ्यूएलड बिजनेस है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इनसाइडर ट्रेडिंग, स्टॉक मैनीपुलेशन के गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अडाणी ग्रुप पर भारतीय बैंकों का करीब 80,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। यह समूह के कुल कर्ज का 38% है। इसमें से प्राइवेट बैंकों का रिस्क कुल ग्रुप लोन के 8 फीसदी है। जबकि सरकारी बैंकों के पास ग्रुप लोन का 30% है।
चीनी कंपनी का अडाणी कनेक्शन
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चीनी बिजनसमैन चांग चुंग-लिंग गुडामी इंटरनेशनल नाम से एक संस्था चलाता है (या चलाता था)। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि गुडामी इंटरनेशनल पीटीई लिमिटेड को अडाणी ग्रुप के साथ कथित धोखाधड़ी की बात कही गई है। चांग चुंग-लिंग और विनोद अडाणी के सिंगापुर के घर का पता एक ही है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, यह न केवल शेयरहोल्डर्स के लिए बल्कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है। पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी जब सूट बूट की सरकार, हम दो, हमारे दो और अब मित्र काल की बात करते हैं, तो वो किसी विशेष उद्योगपति की बात नहीं करते। राहुल गांधी उस सिस्टम की बात करते हैं जो इस सरकार ने अपने चुनिंदा मित्रों को देश की मूल्यवान संपत्ति को लूटने के लिए निकाला है।