जबलपुर. मध्य प्रदेश के संस्कारधानी जबलपुर में दबंगों ने एसडीएम पर हमला बोलते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इस घटना के बाद एसडीएम ने ग्वारीघाट में दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.फ़िलहाल एसडीएम की शिकायत पर ग्वारीघाट थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई.जहां पुलिस तीनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है.

बताया जाता है कि गणतंत्र दिवस के पर्व पर पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ लोग धूमधाम से पर्व मना रहे थे.पर्व मनाने के बाद रात्रि में भारत पर्व का आयोजन किया गया था.जहां भारत पर्व के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्ति से ओतप्रोत चल रहा था आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भी उमड़ रही थी.जहां हर कोई आयोजन देखने के लिए वीआईपी पास में जाना चाह रहा था.लेकिन sdm ने उन्हें जाने से मना कर दिया तो युवको को sdm की बात इतनी नागवार गुजरी की वः sdm से बहस करने लगे.

इधर बताया जाता है कि एसडीएम ऋषभ जैन हो रही भीड़ को रोकने के लिए प्रयास कर रहे थे.लेकिन भीड़ में उनकी बात को कोई सुन नहीं रहा था. भीड़ बेकाबू हो रही थी. बताया जाता है कि भीड़ बेकाबू हो रही थी और लोग वीआईपी पास लेकर वीआईपी जगह पर बैठने की होड़ लगा रहे थे.इसी बीच तीन युवक आए और एसडीएम के साथ बदतमीजी करने लगे साथ ही पहले गाली गलौज की उसके बाद मारपीट करने लगे.मामला ज्यादा गंभीर होता दिखाई दिया. इतने में हमलावर युवक मारपीट करते हुए फरार हो गए.

इधर बताया जाता है कि इस घटना को तीन युवकों ने अंजाम दिया है. आरोपी युवक बिना पास के बीआईपी एंट्री में घुसने का प्रयास कर रहे थे. एसडीएम द्वारा रोकने के बाद उग्र होकर युवकों ने एसडीएम के साथ मारपीट कर दी. एसडीएम की शिकायत पर ग्वारीघाट थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई.जहां पुलिस तीनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है.