भोपाल । योग विधा को जन-जन में लोकप्रिय करने वाले योगगुरु बाबा रामदेव बुधवार सुबह भोपाल पहुंचे। यहां उन्‍होंने बड़ी झील के किनारे वोट क्‍लब पर प्रात:काल लोगों को योगाभ्‍यास कराया।

बाबा रामदेव ने बुधवार सुबह बोट क्लब पर पतंजलि योगपीठ के सदस्यों के साथ सुबह 5:00 से 8:00 तक योग शिविर किया। इसके बाद यहां उन्‍होंने बड़ी झील में क्रूज की सवारी का आनंद भी लिया। इस अवसर पर उन्‍होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान भोपाल नगरी और यहां के नैसर्गिक सौंदर्य की मुक्‍तकंठ से तारीफ की। बाबा रामदेव ने मुख्‍यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम शिवराज से भी सौजन्‍य मुलाकात की।

बाबा रामदेव ने कहा कि भोपाल बहुत अच्छा, बहुत सुंदर है। मप्र के और भोपाल के लोग भी बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि आज नेशनल टूरिज्म डे है। आध्यामिक, धार्मिक, नैसर्गिक, प्राकृतिक पर्यटन की दृष्टि से यह प्रदेश और इसकी राजधानी भोपाल श्रेष्ठतम है। हालांकि वह यहां पर कोई विवादित बयान देने से बचते नजर आए। मीडियाकर्मियों ने जब उनसे बागेश्‍वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के हिंदू राष्‍ट्र बनाने के बयान पर प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्‍होंने चुप्‍पी साध ली और मुस्‍कराते हुए हाथ जोड़ लिए। यहां से वह सीएम हाउस पहुंचे और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह के साथ सौजन्‍य भेंट की।