धौलपुर। मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की पुलिस ने बीती रात चंबल के बीहड में संयुक्त कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर से अगवा किए गए तीन चरवाहों को डकैतों के चंगुल से मुक्त करा लिया। करीब एक सप्ताह पूर्व अगवा किए गए तीनों चरवाहों एवं बदमाशों की लोकेशन धौलपुर जिले में चंबल के बीहड में मिल रही थी। जिसके बाद में धौलपुर एवं श्योपुर जिले की पुलिस की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान बदमाश तीनों बंधकों को बीहड में छोडकर भागने में सफल रहे।

 जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व 13 एवं 14 जनवरी को रात को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर में बदमाशों ने तीन चरवाहों रामस्वरुप यादव, गुडडा बघेल एवं भत्तू बघेल को अगवा कर लिया था। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा की गई पडताल में बदमाशों की लोकेशन चंबल बीहड क्षेत्र ईलाका थाना सरमथुरा, सोने का गुर्जा एवं मण्डराय करौली में होने पर राजस्थान पुलिस महानिदेशक एवं मध्यप्रदेश पुलिस के एडीजी क्राईम निर्देशन में बदमाशों की तलाश हेतु श्योपुर एवं धौलपुर जिले की पुलिस टीमों का गठन किया गया। बीहड में सर्च आपरेशन के दौरान 21 जनवरी की शाम पुलिस को खुशिहलपुर के जंगलो में डकैत बीरु उर्फ बीरेन्द्र पुत्र निवासी निजामपुर थाना बाडी सदर की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस सूचना पर मध्यप्रदेश एवं राजस्थान पुलिस टीमों ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी तथा बढते दबाब के चलते बदमाश बीहड व घने जंगल का फायदा उठाकर तीनों चरवाहों को छोडकर भाग निकलने में कामयाब रहे। इसके बाद में मध्यप्रदेश की श्योपुर जिला पुलिस पार्टी द्वारा तीनों ही चरवाहों को सकुशल अपने साथ ले जाया गया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मध्यप्रदेश ने धौलपुर पुलिस टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाकर सराहनीय कार्य करने पर जिला धौलपुर पुलिस टीम को 15 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है। वहीं, पुलिस द्वारा गया बीहड से भागे बदमाशों की तलाश की जा रही है।