ग्वालियर-मुरैना में 1 घंटा 47 मिनट में ताबड़तोड़ SBI के तीन ATM काटने वाले गैंग का मास्टर माइंड दिल्ली पुलिस के हाथ लग गया है। दस दिन से ग्वालियर पुलिस उसकी घेराबंदी में लगी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच बाजी मार ले गई। पकड़ा गया मास्टर माइंड सोहराब उर्फ सब्बा पर कुल 30 अपराधिक मामले दर्ज हैं। हैरत की बात यह है कि इनमें से 27 मामले ATM कटिंग हैं। अब ग्वालियर पुलिस के हाथ भी एक बदमाश आ गया है। धौलपुर से पुलिस ने यशवीर गुर्जर को उठाया है। इससे लूट के 8 लाख रुपए बरामद हो गए हैं। इसने ही रैकी की थी। उसने दिल्ली पुलिस के सामने ग्वालियर की दो, मुरैना 

की एक वारदात के अलावा दिल्ली में दो वारदात सहित 5 वारदात का खुलासा किया है। ग्वालियर में वारदात करते समय 6 बदमाश उसकी गैंग में हैं। 4 बदमाशों की पहचान हो गई है। उनकी तलाश में अब ग्वालियर की टीमें लगी हैं।मुरार व बहोड़ापुर में ATM काटने वाले बदमाश सोहराब उर्फ सब्बा व समीर को ग्वालियर पुलिस ने तीन दिन पूर्व चिन्हित कर लिया था, यह बदमाश ताबड़ू के सोंक व मोहम्मदपुर के बताए गए हैं। ग्वालियर पुलिस इन बदमाशों के अन्य साथियों को चिन्हित करने के लिए मुखबिरों के संपर्क में थी, इसी दौरान गुरुवार को दिन में दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने ATM काटने वाले कुछ बदमाशों को हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों में सोहराब व समीर सहित एक अन्य बदमाश भी बताया गया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश ने एक के बाद एक खुलासा करना शुरू कर दिया है

। पकड़े गए ATM कटिंग के मास्टर माइंड सब्बा उर्फ सोहराब ने दिल्ली पुलिस के सामने खुलासा किया है कि उसने हाल ही में पांच वारदातों को अंजाम दिया है। दो वारदात ग्वालियर और एक वारदात मुरैना की है। साथ ही दो वारदात दिल्ली में करना भी कुबूल किया है। इतना ही नहीं उसने अपनी गैंग में कुल छह सदस्य होने की बात कही है। सब्बा व समीर दो पकड़े जा चुके हैं। शेष चार सदस्यों के नाम भी उसने खोल दिए हैं। पुलिस इनकी तलाश में लगी है। 

ATM मशीन काटने में एक्सपर्ट सब्बा उर्फ सोहराब खान के बारे में पता लगा है कि वह ATM कटिंग में मास्टर माइंड है। उस पर 30 मामले दर्ज हैं तो उनमें से 27 ATM कटिंग के हैं। वह काफी शातिर है। वह दिल्ली पुलिस के सामने हर घंटे नया खुलासा कर रहा है। वह बताता है कि उसके साथी पलक झपकते ही वारदात को अंजाम देते हैं। ATM कटर गैंग की तलाश में दिल्ली, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की पुलिस मेवात क्षेत्र के आसपास डेरा डाले रही। गुरुवार की शाम को दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने कुछ आरोपियों को पकड़ा, लेकिन इसी दौरान बदमाशों की दूसरी गैंग शिवपुरी में वारदात कर गई। वो भी उस समय जब शिवपुरी के दो पड़ोसी जिलों में दस दिन पहले ही वारदात हुई थी। पांच दिन पहले ग्वालियर और मुरैना में एक घंटा 47 मिनट में बदमाशों ने SBI के तीन ATM काटने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें 67 लाख रुपए लूट लिए गए हैं। यहां पहली वारदात ग्वालियर मुरार एमएच चौराहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM पर रात 2.15 बजे की है। यहां ATM काटकर लगभग 32 लाख रुपए निकाले गए हैं। इसके बाद 3.30 बजे बहोड़ापुर के शब्द प्रताप आश्रम के ATM पर बदमाश पहुंचे और यहां से लगभग 21 लाख रुपए मशीन को काटकर निकाले। इसके बाद तीसरी वारदात मुरैना के जीवाजी नगर में सुबह 4 बजे की है। यहां आखिरी बार बदमाश चार बजे दिखे हैं। यहां ATM काटकर 14 लाख रुपए निकाले गए हैं। यह गिरोह की लास्ट लोकेशन मुरैना टोल के पास नजर आई है। सफेद रंग की क्रेटा कार दिखी थी, लेकिन उस पर एमपी07 की सीरीज का नंबर है, लेकिन वह फर्जी है। गैंग बहुत शातिर है। जिस राज्य से गुजरती है वहां की लोकल नंबर प्लेट लगा लेती है। इससे लोकल पुलिस पूछताछ नहीं करती है।